डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो एडीस एजिप्टी (Aedes egypti) नामक प्रजाति के मच्छरों से फैलता है।
जब कोई मच्छर डेंगू बुखार से ग्रस्त किसी रोगी को काटता है, और फिर वही मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है, तो वायरस स्वस्थ व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है। इससे स्वस्थ व्यक्ति को भी डेंगू बुखार हो जाता है।
इसके कारण हर साल अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती है। डेंगू के वायरस चार प्रकार के होते हैं। डेंगू फीवर चार प्रकार के वायरस में से किसी एक प्रकार के वायरस के कारण होता है।
– डेंगू वायरस से संक्रमित होने के 3 से 14 दिनों के बाद ही किसी व्यक्ति में लक्षण दिखते हैं। ज्यादातर 4 या 7 दिनों के बाद लक्षण दिखना शुरू हो जाता है।
1. पपीते के पत्ते- रिपोर्ट्स की मानें तो इस बीमारी में पपीते की पत्तियां फायदेमंद हैं। ... 2. 2) नारियल पानी- नारियल पानी नमक और मिनरल्स का एक समृद्ध स्रोत है। ... 3. 3) ब्रोकली- डेंगू की बीमारी से पीड़ित होने पर ब्रोकली खाना जरूरी है।