कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इस बीच कई हजार साल पुराने एक वायरस के फिर से बाहर आने का खतरा बढ़ गया है.
वैज्ञानिकों ने आर्कटिक की बर्फ में हजारों सालों से दबे जॉम्बी वायरस के फिर से बाहर आने की चेतावनी जारी की है.
वैज्ञानिकों ने कहा है कि बीते कुछ सालों से आर्कटिक की बर्फ पिघल रही है. ऐसे में जॉम्बी वायरस बाहर आ सकते हैं. अगर ये वायरस बाहर आ गया तो दुनियाभर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.
वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले सैंपल लिए थे. इसकी रिसर्च में पता चला है कि आर्कटिक केबर्फ में मौजूद वायरस कई हजार सालों से बर्फ के नीचे जमा हैं.
पिछले साल इस वायरस से जुड़ी हुई एक स्टडी सामने आई थी, जिसमें साइबेरियाई इलाकों से वायरस के कई तरह के सैंपल लिए गए थे. जिसमें पता चला था कि एक वायरस करीब 48,500 साल पुराना है
वैज्ञानिकों ने कहा था कि 48,500 सालों से बर्फ में जमा जॉम्बी वायरस अगर बाहर आते हैं तो इनसे संक्रमण का खतरा हो सकता है. इससे किसी नई महामारी के आने का रिस्क है.