बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और घरवालों के बीच कुछ ऐसी बात हुई जिससे अंकिता के फैंस काफी खुश हो गए।
दरअसल अंकिता ने प्रेग्नेंसी का हिंट दिया। इसके बाद क्या, सोशल मीडिया और खबरों में पर अंकिता लोखड़े छा गई हैं।
अंकिता कहती हैं कि उन्हें लग रहा है जैसे उन्हें कोई प्रॉब्लम हो गई है। ऐसे में रिंकू और जिगना कहती हैं- ‘ये तो अच्छी प्रॉब्लम है।
इसपर अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, ‘नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है…अब इस घर में क्या ही होगा… सब बंद है यहां।’ लेकिन जिगना और रिंकू इतने में कहां मानने वाली थीं।
उन्होंने आगे कहा- ‘पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ।’ फिर अंकिता इसपर सहमति जताते हुए कहती हैं, ‘मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है जिसमें अंकिता विक्की जैन से बातें करती दिख रही हैं। वह कह रही हैं, ‘बात प्रेग्नेंसी की है कि कुछ हो तो नहीं गया है।’ वह अपने यूरीन टेस्ट की बातें भी करती हैं।
अंकिता और विक्की बिग बॉस हाउस के एक पॉपुलर कपल हैं। ऐसे में बिग बॉस खत्म होने तक अंकिता-विक्की का रिश्ता क्या मोड़ लेता है, ये देखना दिलचस्प होगा।