शराब की गुणवत्ता और पॉपुलैरिटी के लिए हर साल Whiskies of the World Awards का आयोजन किया जाता है
साल 2023 में ‘बेस्ट व्हिस्की ऑफ़ द वर्ल्ड’ का अवार्ड्स भारत की इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky) ने जीता है
इस देसी व्हिस्की को ‘बेस्ट इन शो’ और ‘डबल गोल्ड’ अवार्ड से नवाजा गया है.
इंद्री व्हिस्की के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है. अगर आप दिल्ली में ‘इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की’ ख़रीदते हैं तो 750 Ml की बोतल 3,700 रुपये के आस-पास मिलेगी. नोएडा में 3,940 रुपये, मुंबई में 5,100 रुपये, गोवा में 3,150 रुपये के आसपास है
भारत की इस देसी व्हिस्की की सबसे ख़ास बात ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी क़रीब ढाई साल ही हुए हैं. इतने कम समय में इसनें 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित Piccadily Distilleries द्वारा बनाई जाने वाली इंद्री व्हिस्की ने साल 2021 में ट्रिपल-बैरल मॉल्ट व्हिस्की के साथ शुरुआत की थी
भारतीय सिंगल मॉल्ट इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky) ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल मॉल्ट समेत कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है