संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को प्रकाश पर्व के रुप मे मनाऐंगे

0
483

संवाददाता भीलवाड़ा। अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा द्वारा भारतीय संविधान निर्माता व राष्ट्रीय एकता अखंडता,साम्प्रदायिक सद्भाव व ज्ञान के प्रतीक दलित पिछडों के मसीहा डॉ.भीमराव अम्बेडकर साहब की 130वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष हेमंत खोरवाल व महासचिव रमेशचन्द्र घूसर ने बताया की 14 अप्रैल को अम्बेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 8:30 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें।उपखण्ड अधीकारी शाहपुरा से प्राप्त जयन्ती समारोह की स्वीकृति उपरांत डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विचार मंच शाहपुरा द्वारा Covid19 नियमों की पालना करते हुए जयन्ती समारोह विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाऐगा जिसमे बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाऐगा तथा सांय को सभी अपने अपने घरों मे दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व के रुप मे मनाऐगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।