हनुमानगढ़। जंक्शन के बाबा रामदेव मंदिर में माघ मेला उत्सव के तहत माघ सुदी दूज पर मंदिर प्रांगण में बाबा रामदेव की महाआरती का आयोजन किया गया। ध्वजा पूजा कार्यक्रम के मुख्य यजमान व्यापारी सज्जन डिंगवाला एवं माता किताब कोर कॉलेज के संस्थापक भूपेंद्र लांबा द्वारा सहपरिवार की गई। पंडित भंवर लाल शर्मा, पवन शास्त्री, वासु शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई गई। आयोजन समिति के सदस्य सुशील कुमार ढूढाणी ने बताया कि माघ मेला उत्सव के तहत 31 जनवरी को माघ सुदी दशमी पर मुख्य मेला भरेगा और शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों में मंदिर समिति के समस्त सदस्य तन मन धन से जुटे हुए हैं। इस मौके पर शिवपाल सिंह पंवार, साहिल मेहरा, मोनू, सोनू, जोनी, भीकम चंद मोहता, रोहित, पवन गर्ग, मयंक, उमेश, जतिन, मुकेश, हिमांशु, रोहित शर्मा, सुमित, सोनू शेखवात, बजरंगी सहित अन्य सेवादारो ने व्यवस्थाए संभाली।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।