प्रस्तावित हड्डारोड़ी को अन्य स्थान पर स्थानातंरित करने की मांग

0
328
हनुमानगढ़। श्री जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति व श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि के पास प्रस्तावित हड्डा रोड़ी को अन्य स्थान पर चालु करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 07 दिसम्बर को मालूम चला कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि हनुमानगढ़ जंक्शन के नजदीक हड्डारोड़ी प्रस्तावित है। उक्त कल्याण भूमि के नजदीक गोविन्द गौशाला हनुमानगढ़ जंक्शन, चक 2 एनडब्लयुएन, 3 आरआरडब्लयू न्यू हाउसिंग बोर्ड डीटीओ ऑफिस व आस पास की ढाणियां है। इस स्थान पर हड्डा रोड़ी होने से सैकड़ो मांसाहारी खुंखार कुत्तो के झुण्ड होगे। क्योकि यहां बिश्नोई समाज की कल्याण भूमि में बिश्नोई द्वारार भूमि में शवों को दफनाया जाता है जिससे उन शवों को मांसाहारी कुत्तों द्वारा बाहर निकालने का खतरा रहेगा वहां उस कल्याण भूमि में इस हड्डारोड़ी से इतना भंयकर प्रदुषण फेलेगा जहां दाग देने वाले लोग खड़े नही रह सकेगे। आज स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता है ये जवलंत प्रदुषण की समस्या पैदा हो जायेगी और इसके पास ही गोविन्द गौशाला का वातावरण दूषित हो जायेगा जिससे गायों व बछड़ों का स्वस्थ रहना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा और गौ भक्तों का गायों की सेवा करने के लिए जाना दूभर हो  जायेगा। श्री जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति व गौशाला समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त हड्डारोड़ी को कही अन्यत्र प्रारम्भ करने की मांग कि है जिससे ंसस्थाओं व जिला उद्यान का वातवरण स्वच्छ रहे व आस पास की ढानियों में रहने वाले लोगों की समस्या का भी समाधान हो। इस मौके पर बलवीर बिश्नोई, जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति के सचिव रामकुमार, उपाध्यक्ष सुभाष बिश्नोई, मनोहरलाल कड़वासरा, बीएल सहू, लखपतराय खीचड़, हनुमान सिंह भाम्भू, मदन पूनियां, मुकेश बिश्नोई, सत्यनारायण पूजारी, रामकुमार गोदारा, आत्माराम, सदीप सहारण, पुष्पकरण सिंह, सुरेन्द्र भादू व अन्य बिश्नोई समाज के नागरीक व गौसेवक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।