हनुमानगढ़। गांव किशनपुरा दिखनादा के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान आवंटन के संबंध में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण रणवीर नायक ने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा तहसील व जिला हनुमानगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सन् 2011 की सर्वे के अनुसार आवास आंवटन की सूची में नाज दर्ज था, लेकिन पिछले काफी समय से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। इसी गावं के अन्य गरीब परिवार के लगभग 20-25 परिवार के नाम भी सूची में दर्ज है।
इसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखानादा के सरपंच से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन सरपंच ने भी कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। ग्रामीणों के मकान कच्चे व काफी पुराने जर्जर हो चुके है जो गिरने के कगार पर है तथा कभी भी कोई भी घटना हो सकती है। इसलिए ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के आदेश देने की मांग की। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, रणवीर नायक, रूपराम, कृष्णलाल सुभाष, भागीरथ, जगदीश, कृष्ण झाबर, गोपी, रजीराम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।