ईटमारीया में कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

0
222

शाहपुरा। महावीर मीणा
उपखंड क्षेत्र के ईटमारीया ग्राम पंचायत में कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ भगत सिंह प्रो कब्बडी क्लब के तत्वाधान में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत ईटमारिया सरपंच कैलाश चंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल शर्मा एवं भेरू लाल प्रजापत रहे। कब्बडी कल्ब के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दी जानकारी के अनुसार कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दिन तीन मुकाबले खेले गये। प्रथम मुकाबला ईटमारिया टीम ओर काशीराम जी का खेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें ईटमारिया टीम 52 अंको से विजय रही । इसी प्रकार दूसरा मैच बामनिया ओर करमडास के मध्य खेला गया जिसमें बामनिया 5 अंको से विजय रही।ओर आखरी मैच बंजारो का खेड़ा ओर नाहरगढ़ के बीच हुआ जिसमें नाहरगढ़ 3 अंको से विजय प्राप्त की। कब्बडी प्रतियोगिता शुरू करने से पहले दो दिन पूर्व हुई तस्वरिया निवासी नारायण वैष्णव की मौत पर सभी खिलाड़ियों और मुख्य अतिथिओ ने दो मिनिट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की , ग्राम से दुर्गालाल शर्मा ,मदार बक्श मेवाती, जमनालाल रेगर, पुष्पराज समदानी, शौकत मेवाती महावीर सुथार, अम्बालाल मीना ,रामलाल शर्मा, सुनील शर्मा , ओमप्रकाश माली , कल्याण गाडरी , नारायण गाडरी, दिलखुश शर्मा , देवेंद्र,श्याम लाल गाडरी, शर्मा ,सुखदेव गाडरी, नंदराम गाडरी ,अर्जुन गाडरी ,देबीलाल गाडरी ,गोपाल गाडरी ,भोजराज गाडरी ,आदि सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे