कश्मीर के 20 स्कूलों में लगाई गई आग

0
279

श्रीनगर: अनंतनाग जिले में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने एक स्कूल में आग लगा दी जिसके बाद घाटी में चल रही अशांति में आग के हवाले किये गये शैक्षणिक संस्थानों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘दूरू अनंतनाग में इकरा पब्लिक स्कूल को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे इमारत की ऊपरी मंजिल तबाह हो गई है। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही कश्मीर में हिंसा शुरू हो गई थी। तब से लेकर अभी तक घाटी में अशांति बनी हुई है। एक दूसरी घटना में, श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके में सत्ताधारी पीडीपी के एक कार्यकर्ता की गाड़ी को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया।