चालान बनाया तो अर्धनग्न हालत में बाइक चालक ने किया प्रदर्शन

0
217

शाहपुरा-भीलवाड़ा अजमेर चौराहे पर रविवार दोपहर कृषि उपज मंडी से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार रेवाराम कुमावत को बिना हेलमेट के होने पर वहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने रोका। उसका चालान बनाने लगे। इसी दौरान रेवाराम ने अपनी टी-शर्ट और पेंट खोल दी। अर्धनग्न हालत में चालान बनाने का विरोध करने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में तमाशबीन जमा हो गए। उसने कुछ ही देर में वापस कपड़े पहन लिए। पुलिसकर्मी ने कहा कि इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा बिना हेलमेट के होने पर चालान बनेगा। इस पर ₹1000 का जुर्माना बनाया गया। युवक फल सब्जी मंडी में कार्यरत है। गौरतलब है कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्र ने पदभार संभालने के बाद शहर में हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। यातायात और थाना पुलिस को आदेश दिए हैं कि बिना हेलमेट के चालान बनाएं। इससे लोगों में आक्रोश की स्थिति है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।