देखें VIDEO: बंगाल की जेलों में कैसे गर्भवती हुई महिला कैदी? दिया 196 बच्चों को जन्म

किसी भी कारण से एक-दूसरे के निकट लाए जाने पर जेल प्रहरियों को हर समय मौजूद रहना होता है। फिर भी ये सवाल बना हुआ है कि यह कैसे हुआ?

0
598

West Bengal Jails Women: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के जेल में बंद महिला कैदियों के गर्भवती होने की खबर सामने आते ही अब इस मामले में संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए सहमति व्यक्त करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने वरिष्ठ वकील गौरव अग्रवाल से इस मुद्दे को देखने और एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।  हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

बंगाल की जेलों में महिला दुष्कर्म का ये मामला तब ओर अजीब लगने लगता है जब मामले की गंभीरता को नजर अंदाज करके जेल मंत्री अखिल गिरि ये कहते हैं कि ऐसा मामला उनकी नजर में आया नहीं। हालांकि, जेल अधिकारी भी इस आरोप को मानने से कतरा रहे हैं. इस बीच, विपक्ष ने अभी से ही इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस मुद्दे को जल्द ही विधानसभा में उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान का बेहद बोल्ड VIDEO हुआ वायरल, देखें

क्या है मामला?
कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार (8 फरवरी) को उस मामले को आपराधिक खंडपीठ को ट्रांसफर करने का आदेश दिया, जिसमें न्याय मित्र ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल के सुधार गृहों में बंद कुछ महिला कैदी गर्भवती हो रही थीं और 196 छात्र बच्चों का जन्म भी हो चुका है, जिन्हें अलग-अलग केयर होम में रखा गया है।

ये भी पढ़ें: विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की शानदार एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ का ट्रेलर लॉन्च, देखें VIDEO

न्याय मित्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुछ बच्चों का जन्म तो उनकी आंखों के सामने हुआ। उन्होंने सलाह दी कि महिला बैरक में पुरुष कर्मचारी के जाने पर रोक लगे। आपको बता दें, 1 जनवरी 2024 तक पश्चिम बंगाल की 60 जेलों में 26 हजार कैदी है।  जिसमें 8 से 10 फीसदी तक महिला कैदी हैं। मामले की गंभीरता को देखते सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।

सख्त प्रहरे में कैसे हुई महिला गर्भवती?
पश्चिम बंगाल के अलीपुर महिला जेल, बारुईपुर, हावड़ा, हुगली, उलुबेरिया जेल में महिला कैदियों को रखा गया है। इसके अलावा, केंद्रीय सुधार केंद्रों या दमदम, मेदिनीपुर, बहरामपुर, बर्दवान, बालुरघाट सहित कई जिला जेलों में भी महिला कैदी हैं। हालांकि इन जेलों में पुरुष कैदियों को भी अलग रखा गया है। किसी भी कारण से एक-दूसरे के निकट लाए जाने पर जेल प्रहरियों को हर समय मौजूद रहना होता है। फिर भी ये सवाल बना हुआ है कि यह कैसे हुआ?

देखें वीडियो:

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।