संवाददाता भीलवाड़ा। सुदर्शन स्टेडियम में विगत 22 वर्षों से श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा गरबा का आयोजन किया जाता है । विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण गरबा का आयोजन नहीं हो पा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य स्वराज सिंह ने बताया कि 22 वर्षों से श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा माता दुर्गा की घट स्थापना करके नो दिवस तक गरबा का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोनावायरस के कारण केवल माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित करके पूजा अर्चना करते हुए नो दिनों तक सुबह शाम महाआरती का आयोजन हुआ। आज सायं 5.15 माता दुर्गा ढोल नगांडे बजाकर सांकेतिक जुलूस के रूप में पिवनिया तालाब पर पूजा अर्चना करके विसर्जन किया । आयोजन समिति ने माता दुर्गा की पूजा अर्चना की ओर विधि विधान के साथ पंडित राकेश भट्ट ने मां दुर्गा की मूर्ति की पूजा अर्चना करवाकर विसर्जन किया। इस दौरान आयोजन समिति के पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के अध्यक्ष दिलजीत सिंह चौहान, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी के सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर,राजेश शर्मा, सुरेश कुमार चौहान, पंकज सोनी, युवराज सिंह, नटवर सोलंकी,पवन गहलोत,राजू सुखवाल,तुषार सुखवाल,महावीर ओझा,सहित श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।