डोनाल्ड ट्रंप का शुरू किया ‘ताजमहल’ 26 साल बाद बंद

0
271

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ चुनावी प्रचार प्रसार में महिलाओं पर टिप्पणी कर मुसीबत में फंस चुके ही थी। अब खबर आई है कि 26 साल पहले ट्रंप ताजहमल नाम का कैसिनो खोला था। जो कि जल्द बंद होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक ट्रंप के दोस्त और उनके पार्टनर कार्ल आईकान इस कैसिनो को बंद करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अटालांटिक सिटी में कैसिनो संकट चल रहा है जिसके चलते यह पांचवा कैसिनो है जो कि बंद हो रहा है। यह आलीशान कैसिनो जिसमें भारत की प्रसिद्ध इमारत ताजमहल की नकल की गई है, सोमवार को सुबह करीब 6 बजे (भारतीय समयानुसार यानी की मंगलवार को) बंद कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दिवालिया कोर्ट ने कैसिनो के यूनियन कर्मचारियों से स्वास्थ्य सेवाएं और पेंशन लाभ छीन लिए थे जिसे लेकर कैसिनो मालिक और कर्मचारी दोबारा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। इस फैसले से करीब 3 हज़ार लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे और 2014 से अब तक अटलांटिक सिटी के कैसिनो के बंद होने से नौकरी जाने वालों की संख्या कुल मिलाकर 11 हज़ार पहुंच गई है।

ताजमहल में काम करने वाले लोगों का कहना है कि आईकान के लिए ये सब धंधा है लेकिन हमारी तो जिंदगी और परिवार ही इससे तबाह हो रहा है। हम ये बोझ झेल नहीं पाएंगे। अब अटलांटिक सिटी में कुल सात कैसिनो बचे हैं।

आपको बता दें हाल ही में ट्रंप ने महिलाओं के साथ अपनी बेटी को कामुक कहते हुए टिप्पणी की। जिसके बाद चौतरफा ट्रंप का विरोध होने लगा जिसके बाद उन्होंने मांफी भी मांगी। अब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के खिलाफ ‘भद्दी, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली’ टिप्पणी की निंदा की है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी के कारण उनके चुनाव अभियान पर असर पड़ा है।