पर्यावरण की शुद्धता व प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए पेड़ आवश्यक-त्रिवेदी

0
181

धामनिया विद्यालय में नवविवाहित दम्पति त्रिवेदी ने किया पौधरोपण,हर शुभ अवसर पर पौधरोपण का लिया संकल्प

संवाददाता भीलवाड़ा। नवविवाहित दम्पति शास्वत व ज्योति त्रिवेदी ने अपने बड़े भाई शिक्षक पंकज त्रिवेदी के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उदयपुर से अपने गांव क़ाछोला जाते समय पेड़ लगाकर नई जीवन की शुरुआत की।दोनों ने जीवन के हर शुभ अवसर पर नए पौधे लगाने का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान शिक्षाविद पुष्पा त्रिवेदी ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हमे पर्यवारण की शुद्धता व प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए पौधरोपण जरूरी है। संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज व शिक्षक पंकज त्रिवेदी ने नवदम्पति त्रिवेदी का अशोक वृक्ष के पौधे उपहार में देकर स्वागत किया।इस अवसर पर पुष्पा त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी,श्रीमती अर्चना,अंकित त्रिवेदी,पृथ्वीका,इंदुबाला शर्मा,दुर्गा देवी,संजु बलाई, टीना कुमारी साहू सहित नवविवाहित दम्पति ने पौधा लगाकर समाज को नया संदेश दिया। फ़ोटो केप्शन-क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में नव विवाहित दम्पत्ति अपने परिजनों व शिक्षकों के साथ पौधरोपण करते हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।