अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

0
510

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हनुमानगढ़ टाउन इकाइ के द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।यात्रा बाजार के मुख्य रास्तों से निकाली गई कोविड-19 की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी गई कार्यकर्ताओं द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए जिससे पूरा बाजार जोश व उत्साह के साथ नजर आया आम लोगों ने भी अभाविप की तिरंगा यात्रा का जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया व भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहा है जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं इसी के तहत आज हनुमानगढ़ में भी विभिन्न इकाइयों पर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस मोके पर जिला संयोजक शशांक वालिया, जिला प्रमुख जगदीश परिहार,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पंकज सैनी, नगर अध्यक्ष अनिल शाक्य, नगर मंत्री सचिन पाल, पूर्व नगर मंत्री महेंद्र सोनी,जंक्शन नगर सह मंत्री विजेंद्र राठोर, सुमित सियाग, संदीप छाबड़ा, आकाश, अनमोल, रंजीत, दिनेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।