परीक्षार्थियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

0
244

शाहपुरा- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में आयोजित परीक्षा में जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवम् स्वास्थ्य परीक्षण कंपाउंडर कैलाश कोली द्वारा किया गया
प्रधानाचार्य नौरत मल शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय में सांगरिया के अलावा धनोप का परीक्षा केंद्र भी यही होने से
दोनों विद्यालयों के परीक्षार्थियों के हाथों को सनिटाइज किया गया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क भी वितरित किए गए परीक्षा प्रभारी नौरत मल मेहरा एवम् महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 30 जून तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सभी छात्र छात्राओं की मास्क के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डेढ़ डेढ़ मीटर के डिस्टेंस से परीक्षा कक्ष में बैठक की व्यवस्था की गई है
किरण कुमार कोली,सुरेश कुमार चौहान,राजकुमार सोनी,रवि कोली आदि अध्यापक एवम् स्टाफ गण ने सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।