-वार्ड 33 में 1 करोड़ 28 लाख के विकास कार्यो का लोकर्पण
हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 33 में सोमवार को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष समिति हुआ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों द्वारा संयुक्त रुप से 1 करोड़ 28 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पार्षद प्रमोद सोनी ने बताया कि नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शहर के विकास कार्यों की संख्या में 64 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य, 19 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण, 8.5 लाख पाइपलाइन, 20 लाख रुपये की लागत से सोलिंग व मिट्टी भर्ती, 17 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्यों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का बोर्ड नगर परिषद में आने के बाद सभापति गणेश राज बंसल के नेतृत्व में शहर में अभूतपूर्व विकास हुए हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले के बोर्ड में वार्ड नंबर 33 में अनेकों समस्याएं थी जिसका कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद एक-एक कर स्थाई समाधान किया गया है। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के चहुंमुखी विकास के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बोर्ड नगर परिषद में शहर को मिनी चंडीगढ़ का स्वरूप देने के उद्देश्य से बना था जिसका मूर्त रूप धीरे-धीरे साकार होता नजर आ रहा है। उन्होंने शहर में हो रहे विकास कार्यों के लिए शहर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उन्हीं के सही मत का परिणाम है कि शहर में इतनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर समस्त वार्ड वासियों द्वारा पार्षद प्रमोद सोनी के नेतृत्व में समस्त वार्डवासियों ने सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा का शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के पश्चात केक काटकर सभापति गणेशराज बंसल का जन्मदिन मनाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।