कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली प्रदेश स्तरीय बैठक

174

जिले को कोरोनावायरस से बचाना मेरा पहला कर्तव्य,
इसके लिए पूरा प्रशासन हर संभव मदद को तैयार- नकाते

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य की समीक्षा बैठक रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से आयोजित हुई। भीलवाड़ा जिला कलक्टर षिवप्रसाद एम. नकाते ने जिले के सभी धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक के प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कर समस्त धार्मिक स्थान आमजन के लिए बंद रखने, आगामी त्योहारों को स्थगित करने सहित कोरोना के बढ़ते प्रकोप में प्रषासन का सहयोग करने की अपील की। प्रदेश स्तरीय बैठक से मिले दिशा निर्देशानुसार जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकरणों की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किया जाए।एवं साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे हेतु गठित टीम को जांच कर लक्षण पाए जाने पर दवाईयां उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों को कोविड गाईडलाइन, रात्रिकालीन कफ्र्यू एवं कोर ग्रुप की बैठक के दिषा निर्देष ग्रामीण स्तर पर पालना सुनिष्चित कराने को कहा। नकाते ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को बहुत गंभीर होने पर ही उच्च स्तर पर रेफर किया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।