आजादी की गौरव यात्रा का आगाज हनुमानगढ़ के निकट गांव नगराना से हुआ

0
337

हनुमानगढ़। आजादी की गौरव यात्रा का आगाज मंगलवार को हनुमानगढ़ के निकट गांव नगराना से हुआ। आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस हनुमानगढ़ जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव जियाउर रहमान, यात्रा समन्वयक महेंद्र गहलोत,  पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी पारीक, पंचायत समिति प्रधान निक्कू मेघवाल सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ यात्रा का आगाज किया। ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा ने बताया कि कि यह यात्रा 75 किलोमीटर का पैदल सफर तय करेगी जिसका पहला पड़ाव मंगलवार रात्रि हनुमानगढ़ जंक्शन में रहेगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 10 अगस्त को सुबह भगत सिंह चौक से शुरू होकर रात्रि को शेरगढ़ पहुंचेगी जिसका जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसी के तहत 11 अगस्त को शेरगढ़ से लखुवाली तक यात्रा निकाली जाएगी। 12 अगस्त को सुबह लखुवाली से आजादी की गौरव यात्रा शुरू होकर रात्रि रावतसर पहुंचेगी और 13 अगस्त को रावतसर से शुरू होकर चाइया एवं 14 अगस्त को चाइया से थालड़का पहुंचेगी। थालड़का में यात्रा का समापन होगा।

6 दिन की इस आजादी की गौरव यात्रा में 75 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए गांव गांव ढाणी ढाणी तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई ,तानाशाही के खिलाफ आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर पार्षद पंचायत समिति डायरेक्टर जिला परिषद डायरेक्टर सरपंच कार्यकर्ता सहित सभी में भारी उत्साह है। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पार्षद एवं निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद मनोज बड़सीवाल, इमामदीन भाटी, ट्रक यूनियन प्रधान रघुवीर गोदारा, प्रवीणा मेघवाल, निरंजन नायक, अश्वनी पारीक, रणवीर सिहाग, अब्दुल हाफिज, विकास रांगेरा, जगदीप विक्की, अशोक चौधरी, सफी मोहम्मद, उसनाक जोईया, राकेश सोलंकी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं