श्री मांगटदेवजी की पदयात्रा व मेला निरस्त

454

शाहपुरा-मोटीस (मीणा)समाज के आराध्य देव के प्रतिवर्ष लगने वाले श्री मांगट देव जी महाराज बड़ा खेड़ा में श्रावण शुक्ला नवमी तिथि पर प्रति वर्ष मेला (जात) भरता है । इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्री मांगट देव जी महाराज के पैदल यात्रा आयोजित की जाती है । श्री मांगट देव पद यात्रा समिति जहाजपुर के अध्यक्ष किशन लाल मीणा ने बताया कि इस वर्ष अठारहवीं पैदल यात्रा होनी थी किन्तु कोविड-19 नामक महामारी चरम पर होने से एवं टाटगढ़(अजमेर) प्रशासन द्वारा श्री मांगट मंदिर प्रबंध एवं विकास समिति बड़ा खेड़ा के द्वारा मेला लगाने पर रोक लगाने के कारण इस वर्ष श्री मांगट देव जी महाराज बड़ा खेड़ा की पद यात्रा कार्यक्रम नहीं रखा गया है । वहां न तो अष्टमी को जागरण होगा न नवमी तिथि पर मांगट जी महाराज का मेला लगेगा,न रोही पहाड़ पर स्थित श्री मांगट जी महाराज के मंदिर पर जाने दिया जाएगा श्री मांगट देव जी महाराज के समस्त भक्त जनों को निवेदन है कि न तो इस वर्ष पैदल यात्रा होगी और न ही किसी दुपहिया वाहन या फोर व्हीलर से यात्रा होगी। सम्पूर्ण तरीके से रोक है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।