घर के बाहर हिंदुस्तान जिन्दाबाद लिखना महंगा पड़ा – जाना पड़ा जेल

हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर कारावास तो पाकिस्तान जिंदाबाद पर क्या ?

348

यह खबर चौकाने वाली है, किसी को भी पढ़कर आश्चर्य हो सकता है, परन्तु ये खबर भारत की नहीं पाकिस्तान की हैं । पाकिस्तान में एक मजदूर को सिर्फ इसलिए जेल जाना पड़ा क्योंकि उसने अपने घर की दीवार पर भारत के समर्थन में नारा लिख दिया था कि हिंदुस्तान जिंदाबाद । इस केस में पुलिस को कोर्ट से इस व्यक्ति के खिलाफ़ एक दिन के रिमांड की अनुमति मिली है और अब आरोपी साजिद वहां की पुलिस पूछताछ करेगी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पाकिस्तान की  माखन कॉलोनी में रहने वाले एक  युवक के घर पर छापा मारा गया क्योंकि उसके घर की बाहरी दीवार के ऊपर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखा पाया गया था ।  पुलिस को परिवार से ही पता चला कि साजिद शाह ने अपने घर की दीवार को इस नारे के साथ पेंट किया है ।

भारतीय फिल्मों और गानों का शौक़ीन 20 वर्षीय साजिद वही पर  एक कारखाने में मजदूरी का काम करता है और  उस पर भारतीय फिल्मों का इतना गहरा असर हुआ कि उसने खुले तौर पर भारत की तारीफ करना शुरू कर दिया जो बहुत से लोगों को हज़म नहीं हुआ ।

आपको बता दें कि पुलिस ने साजिद को पाकिस्तान कानून की धारा 505 के तहत गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया । जहाँ से उसे मैजिस्ट्रेट ने एक दिन की हिरासत में सौंप दिया । इस धारा में दर्ज मुक़दमे में साजिद को 7 साल की जेल के साथ जुर्माना भरने की भी सजा दी जा सकती है । भारत की तारीफ़ करना इस पाक युवक को महंगा पड़ा परन्तु कुछ देशो में अपने दुश्मन देश के लिए सरेआम नारे लगाना अभिव्यक्ति की आज़ादी में आता है जो आपके और हमारे लिए सोचने की बात हैं ।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)