आईआईएचएमआर की रिपोर्ट के आधार पर होगा अस्पताल का विकास

0
311

शाहपुरा-शाहपुरा राज परिवार के जय सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उनके द्वारा स्वास्थ्य सचिव शाहपुरा मूल के आईएएस अधिकारी वैभव गालरिया के साथ मिलकर शाहपुरा में दो चिकित्सकों की नियुक्ति किया जाना तय किया गया है। जिसमें एक सर्जरी तथा दूसरा इमरजेंसी मेडिसन का विशेषज्ञ होगा। उन्होंने बताया कि आईआईएचएमआर जयपुर की टीम के द्वारा एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा रही है। जिसके आधार पर अस्पताल को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपुरा के पूर्व राजाधिराज सुदर्शन देव द्वारा प्रदत्त भूमि की बिक्री से प्राप्त 4.4 करोड़ की राशि जोकि काफी लंबे समय से अटकी हुई है वह भी शीघ्र जारी कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।