YouTube बना कमाई का सबसे बड़ा जरिया-फोर्ब्स

329
दिल्ली: फोर्ब्स ने हाल ही में 2016 में यू-ट्यूब चैनल के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 यू-ट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है। इस साल टॉप-10 की इनकम में पिछले साल से 23% का इजाफा हुआ है। यह करीब 475 करोड़ रुपए है। स्वीडन के फेलिक्स कजेलबर्ग पहले नंबर पर हैं। दूसरे पर रोमन अट्वुड और तीसरे नंबर पर भारतीय मूल की कनाडाई महिला लिली सिंह हैं। लिस्ट में शामिल ज्यादातर की उम्र 30 से कम है।
  टॉप-10 लिस्ट में इस बार 12 लोग शामिल-
  • 26 साल के फेलिक्स सोशल साइट यू-ट्यूब पर ऑनलाइन चैनल चलाते हैं। उन्होंने अपने ‘पीयूडीपाई’ चैनल से 2016 (जून तक) में सबसे ज्यादा 1.15 अरब रुपए की कमाई की है। यह पिछले साल से 20% ज्यादा है।
  •  उनके चैनल को 5 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं। रोमन अट्वुड की सालाना कमाई करीब 54 करोड़ रुपए रही है। उनके ‘रोमन अट्वुड’ चैनल को 1 करोड़ लोग देखते हैं। –
  •  तीसरे नंबर पर मौजूद लिली सिंह के चैनल ‘सुपर वुमन’ के 90 लाख दर्शक हैं। उनकी कुल कमाई 50 करोड़ रुपए है। लिली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला भी हैं। टॉप-10 लिस्ट में इस बार 12 लोग शामिल हैं।
 ये था लिस्ट जारी करने का तरीका
-फोर्ब्स ने यह लिस्ट नील्सन डाटा, इंटरव्यू, एजेंट्स, मैनजर्स से मिले आंकड़ों के आधार पर जारी की है। लिस्ट में  शामिल यूथ रैपर, गेमर, प्रैंकस्टर, कुक और टॉक शो-प्रजेंटर हैं।
-दूसरे नंबर पर मौजूद रोमन अट्वुड ने 5 साल पहले यू-ट्यूब पर एक तीन मिनट का प्रैंक वीडियो पोस्ट किया था।  उनका ये वीडियो इतना पॉपुलर हुआ कि रोमन ने अपने नाम से प्रैंक चैनल शुरू कर दिया।
उनकी इनकम इस साल 70% बढ़ी है। रोमन कहते हैं ‘मैं यू-ट्यूब पर उस समय आया था, जब लोग यू-ट्यूब से पैसा  कमाने के बारे में सोचते भी नहीं थे।’
-इसी तरह ‘अ ट्रिप टू यूनिकॉर्न आईलैंड’ डॉक्यूमेंट्री बना चुकी लिली कहती हैं ‘कई बार ऐसा होता है कि मैं थकी होती हूं, लेकिन चाहते हुए भी मेरे पास कैमरे से बचने का विकल्प नहीं होता।’
254_-bhaskar-news_1481076
फोर्ब्स यू-ट्यूबर्स 2016 लिस्ट में कौन किससे आगे-
1. फेलिक्स कजेलबर्ग- गेमर,
कमाई- 1.15 अरब रुपए
चैनल-पीयूडीपाई
2. रोमन अट्वुड- प्रैंकस्टर
कमाई -54 करोड़ रुपए
चैनल-रोमन अट्वुड।
3. लिली- क्रिएटर
कमाई- 50 करोड़ रु.
चैनल-सुपरवुमन, डॉक्यूमेंट्री-‘अ ट्रिप टू यूनिकॉर्न आईलैंड’
4. एंथोनी और इआन-कमेडियन,
कमाई-47 करोड़ रु.
दोनों ‘स्मोश’ फिल्म बना चुके हैं। दूसरी फिल्म ‘घोस्टमेट्स’ जल्द रिलीज होगी।
1481076
5. टेलर ओकली, रोसन्ना पन्सिनो
कमाई-40 करोड़ रु.(एक की)
ओकली टॉक शो व रोसन्ना कुकिंग शो को होस्ट करते हैं।