कांग्रेस का हाथ विकास का हाथ है – विधायक चौधरी विनोद कुमार

0
495

– गांव गाहडू में लाखों से होने वाले विकास कार्यो का लोकार्पण
हनुमानगढ़ । 
निकट गांव गाहडू में लाखो की लागत से हुए विकास कार्याे का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंद्रा दयाराम जाखड़, सरपंच रेशम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंद्डा ने संयुक्त रूप से किया ।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 में प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण स्वीकृत किया था इसी के तहत हनुमानगढ़ विधानसभा के विधायक चौधरी विनोद कुमार की अनुशंसा पर 14 ग्रामीण सड़कों का चयन कर निर्माण किया जा रहा है । जिसके तहत प्रथम सड़क का निर्माण 31.50 लाख रुपये की लागत से गांव गाहडू के बस स्टैंड से एनजीसी नहर तक 1.5 किलो मीटर कारपेट सड़क का उद्घाटन गुरुवार को किया।  इस मौके पर अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल, सहायक अभियंता सचिन वधवा, कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार व ग्रामीण उपस्थित थे । इसके साथ ही गांव गाहडू में मुस्लिम समाज की ईदगाह के शेड का निर्माण करवाया गया जिस पर 8.88 लाख रुपए की लागत आई । जिसका जिला परिषद द्वारा निर्माण कराया गया । शुक्रवार को गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस का हाथ विकास का हाथ है और जिले भर में हो रहे विकास कार्य जनता के विश्वास का परिणाम है जो उन्होंने कांग्रेस पर जताया था। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव की स्थानीय समस्याओं से विधायक चौधरी विनोद कुमार को अवगत करवाया जिसका विधायक द्वारा मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसी के साथ-साथ अन्य समस्याएं ग्रामीणों ने बताई जिसका विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा तुरंत निस्तारण करते हुए जोहड़े की सफाई व उसके निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान  इंद्रा दयाराम जाखड़ ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंद्डा,सरपंच रेशम सिंह, उपसरपंच नवजोत कौर, हरिराम सोलंकी, शौकत अली, काले खा, मुराद अली, मंदर सिंह, सुरेंद्र गांधी, लक्ष्मण राम सोलंकी, रामचंद्र सोलंकी, प्रिंसिपल बलवंत सिंह, राकेश सोलंकी, स्वर्ण सिंह बराड़, विजेंद्र गांधी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।