शाहपुरा-पेड़ पर्यावरण के लिए आवश्यक है, हम सबको पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वर्षा काल में एक-एक पौधा लगाकर उसके सरसंभाल का जिम्मा लेना चाहिए जिससे क्षेत्र सहित देश व प्रदेश को हरा-भरा किया जा सके । यह बात मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिथाजी खेड़ा ग्राम में शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार जोशी (होडा) ने विद्यालय स्टाफ एवं पर्यावरण प्रेमियों को पौधरोपण के दौरान अपने संबोधन में कही । जोशी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि में प्रतिवर्ष अपने व परिवार के सदस्यों के जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय परीक्षण हो या सार्वजनिक स्थान आदि जगहों पर पौधरोपण करता आ रहा हूं विगत 5 वर्षों से, इसी को लेकर आज विद्यालय परिसर में छायादार पौधों का पौधरोपण स्टाफ व इष्ट मित्रों के द्वारा किया गया । वही कार्यक्रम के दौरान मांडलगढ़ के समाजसेवी मनोज कुमार सनाढ्य ने अपने संबोधन में कहा है कि अवसर कोई भी हो हमें अपने जीवन में 1 वर्ष में एक पौधा लगाकर उसकी सार संभाल करनी चाहिए वही इस अवसर पर दिनेश सिंह शक्तावत, मोहम्मद साबिर रंगरेज, एडवोकेट प्रदीप वैष्णव विद्यालय के संस्था प्रधान गीता देवी जाट, भूपेंद्र जैन, बंसी लाल मीणा, सुनील गोदारा, रवि कुमार, खुशबू पारीक सहित विद्यालय स्टाफ एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे । सभी ने शारीरिक शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी सुशील कुमार जोशी की इस अनूठी पहल की सराहना की।
मानस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हनुमानगढ़। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य से चलाये जा रहे मानस अभियान के तहत जिला परिषद हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार मानस खेलकूद...
Jaipur
haze
13.6
°
C
13.6
°
13.6
°
62 %
0kmh
0 %
Fri
27
°
Sat
27
°
Sun
28
°
Mon
29
°
Tue
27
°