राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, छात्रा में भीलवाड़ा व छात्र में जयपुर विजेता

198

हनुमानगढ़। नंदराम की ढाणी में आयोजित 71 वी सीनियर स्टेट बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 2021 का आज हर्ष और उल्लास के साथ समापन हुआ । हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव नंदराम की ढाणी में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच महिला वर्ग में भीलवाड़ा बनाम जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें भीलवाड़ा ने जयपुर को शिकसत देते हुए यह ट्रॉफी जीती। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में अजमेर बनाम जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें जयपुर 82 अजमेर 70 स्कोर बनाकर जयपुर ने अजमेर को 12 अंकों से परास्त करते हुए यह ट्रॉफी जीती । आज के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन एवं विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह शेखावत चेयरमैन आरबीए, अजीत सिंह राठौड़ अध्यक्ष आरबीए व राजस्थान ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष भारतीय बास्केटबॉल संघ,  देवेंद्र सिंह शेखावत सचिव राजस्थान बास्केटबॉल संघ, पन्ना लाल सैनी अध्यक्ष तकनीकी समिति पन्ना राजस्थान बास्केटबॉल संघ,  भंवर सिंह शेखावत मुख्य प्रशिक्षक आरबीए थे । आयोजन समिति के अध्यक्ष साधासिंह खोसा ने बताया इस प्रतियोगिता में 43 टीमों ने भाग लिया जिसमें 25 पुरुष व 18 महिला।  यह प्रतियोगिता 4 दिन तक चली सभी ने इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया व कड़े मुकाबले देखने को मिले । इसमें ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा । आयोजन समिति सचिव व शारीरिक शिक्षक मनोज पारीक ने बताया मैच दो स्थल पर खेला गया एक  व्यापार मंडल शिक्षण समिति ग्राउंड में व दूसरा नंदराम ढाणी आयोजन स्थल पर ।  इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निशा शर्मा ओलंपिक खिलाड़ी जोरावर सिंह थे । समापन समारोह के फाइनल मैच में अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया व अपनी शुभकामना दी । ग्रामीणों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें बास्केटबॉल के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निशा शर्मा,  सचिव श्याम पांडे, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुलड़िया, गुलजारीलाल नोखवाल, संजीव निनानिया, किशन नेन,रवीन्द्र गहलोत,  राजेंद्र जोशी, हाकम सिंह ने अतिथियों का सम्मान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।