सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी जवान, इन 8 फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड

239

7 सितंबर को रिलीज हुई निर्माता गौरी खान की एटली निर्देशित और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ‘जवान’ (jawan Box Office collection) बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 74.50 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।

जवान की अबतक की कमाई
जवान ने दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 127.50 करोड़ हो गया है।  53 करोड़ में हिंदी भाषा का 47 करोड़ है। हालांकि यह आंकड़ा 50 करोड भी होने की संभावना है. कमाई की बात करें तो पहले दिन जवान ने 74.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा में 65.5 करोड़, तमिल में 5.3 करोड़ और तेलुगू में 3.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी। वहीं इस कमाई को हासिल करके फिल्म पहली हिंदी ऑफ ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म जल्द 200 करोड़ के कल्ब में शामिल होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jawan Trailer: रिलीज हुआ जवान का ट्रेलर, एक्शन ड्रामा और थ्रिलर….सब एक नम्बर

सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्में
देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों मे सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप फिल्में इस प्रकार हैं:

फिल्म 200 करोड़ रुपये कमाने में लगे दिन
पठान (2023) चार
गदर 2 (2023) पांच
केजीएफ 2 (2023) पांच
वॉर (2019) सात
संजू (2018) सात
बाहुबली 2 (2017) सात
टाइगर जिंदा है (2017) सात
सुल्तान (2016) सात

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।