हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को बीती रात को उस समय झटका लगा, जब भाजपा नेता सावन पाईवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी गणेश राज बंसल को समर्थन दे दिया।
टाउन की बरकत कालॉनी में आयोजित कार्यक्रम में सावन पाईवाल ने कहा कि मैंने भाजपा कार्यकर्ता के नाते टिकट के लिए दावेदारी जताई लेकिन मेरा टिकट काट कर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र अमित सहू को दे दिया गया।
पाईवाल ने कहा कि मेरे जैसे अनेक समर्पित कार्यकर्ता टिकट से वंचित कर दिए। क्या निष्ठावान कार्यकर्ता केवल दरियां बिछाने के लिए ही हैं।
उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से भाजपा वंशवाद के मुद्दे पर लगातार दूसरी पार्टियों को घेरती आई है लेकिन हनुमानगढ़ में अमित सहू को टिकट देकर वंशवाद को बढ़ावा दिया गया है। हनुमानगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का चयन पूरी तरह गलत है।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता शहजाद खान, पंडित सतीश शर्मा, पंडित वेदव्यास शर्मा, चंचल पारीक, विक्रम सिंह रामगढिय़ा, डॉ. प्रेम सिंह शेखावत, नवाब खान और अमित मिश्रा आदि ने भाजपा छोडक़र गणेश बंसल को समर्थन देने की घोषणा की। इसी प्रकार दलीप पेंटर के नेतृत्व मेंं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंसल को समर्थन का एलान किया। गणेश बंसल ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।