Galaxy S9 भारत में मिल रहा केवल 19,999 रुपये में, पाएं खरीदने पर ये खास ऑफर्स भी

0
458

टेक डेस्क: ई-कॉमर्स फिल्पकार्ट (Flipkart) पर सैमसंग स्मार्टफोन Galaxy S9 पर भारत में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को देश में 57,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, Galaxy S9 Plus के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 24,999 रुपये में हो रही है।

Galaxy S9 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.8-इंच QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 9810 प्रोसेसर और रियर में 12MP डुअल अपर्चर कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 960fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। Galaxy S9 की बैटररी 3,000mAh की है।

Galaxy S9 पर खास ऑफर्स-
Galaxy S9 के ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। यानी ग्राहक इस ऑफर के बाद डिवाइस को लगभग 18,000 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के साथ 12,100 रुपये के एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही यहां एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।