गागलास में सेवानिवृत्ति पर व्याख्याता को सम्मान पूर्वक दी विदाई

206

संवाददाता भीलवाड़ा। आसीन्द क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास व्याख्याता गोपाल लाल व्यास सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार सुहील अध्यक्ष बालचंद्र सुवालका द्वारा श्रीफल भेटकर अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया अध्यापक छोटू खा ने सेवानिवृत्त अध्यापक की 40 वर्षीय सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हम किसी से विदा लेते है या कोई हमसे अलग होता है तो उसे शुभकामनाओं के साथ विदा करना और उसके शुभकामनाएं प्राप्त करते हैं उसे अलविदा कहना विदाई कहलाता है विदाई शब्द सुनते ही मन में सबसे पहले स्कूल की स्मतिया मन मे आती हे ओर मन पुरानी यादों से प्रफुल्लित हो उठता है विदाई का क्षण भी खास होता है मंच संचालन छोटू खा द्वारा किया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व्याख्याता के पद से होने वाले मधुर व्यवहार के धनी गोपाल लाल व्यास को आसींद पंचायत समिति प्रधान पति उदय लाल फौजी पंचायत समिति मेंबर किशन लाल शर्मा स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका बालचंद्र सुवालका हनुमान शर्मा भंवर लाल जोशी संजय कुमार कैलाश खटीक गोपाल लाल जोशी भेरू लाल रेगर छोटू खा अंकेश कुमार सक्सेना नानूराम वैष्णव मोतीपुर विद्यालय के प्रिंसिपल विजय कुमार आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।