हनुमान जन्मोत्सव पर जयकारों के साथ सुंदरकांड चालीसा का पाठ

0
157

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आदमकद के बालाजी छतरी ठाकुर बाबा बगीची रावला घाट बाग के बालाजी कुंड गेट के हनुमान जी खान्या के बालाजी मोडीया बड के बालाजी आदि मंदीर स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव धार्मिक श्रद्धा भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया जानकारी के अनुसार पंडित राकेश भट्ट ने बताया कि अंजनी कुमार पवन पुत्र एवं भगवान राम की सेवक हनुमान जी का जन्मोत्सव परंपरा धर्म अनुसार सच्ची भावना एवं श्रद्धा के साथ भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारे लगाते हुए चिरंजीवी संकट मोचन भगवान हनुमान जी के समक्ष हनुमान चालीसा हनुमान बाहुक का पाठ एवं सुंदरकांड का पाठ आदि श्रद्धांजलि भक्ति से किया सभी मंदिरों पर आकर्षक फूल बंगला झाकी सजाई गई भगवान को रोट गुड़ चना पान का बीड़ा मोतीचूर के लड्डू दाल बाटी चूरमा मिठाइयां 56 भोग के साथ विधिवत जनेव चढ़ाई गई कई जगह भगवान के समक्ष केक रखे गए भगवान को सोने चांदी के छात्र एवं मुकुट पहनाये गए ऊन का कामी का रजत एवं स्वर्ण का चोला विशेष श्रंगार किया गया हवन एवं महा आरती का आयोजन कर भगवान का महाप्रसाद वितरण किया गया घर-घर में भगवान हनुमान जी की तस्वीर में प्रतिमा प्रफुल्ल माला चढ़कर परिवार सहित भगवान के जयकारे लगाते हुए आरती की गई भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भगवान राम सीता लक्ष्मण शंकर पार्वती आदि की विशेष पूजा की गई प्रत्येक घर से घंटिया की मधुर आवाज सुनाई दी।हनुमान सेना द्वारा पंचमुखी दरबार डूंगरी चौराहा ढिकोला पर 251 किलो खीर का भोग लगाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।