राजस्थान सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष महंत रूपनाथ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

0
606

हनुमानगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के पीडी खातों के सम्बन्ध में लिए गए निर्णय को प्रदेश भर के सरपंचों की मांग पर वापस लेने पर राजस्थान सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महंत रूपनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचेतक महेश जोशी तथा शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया है। महंत रूपनाथ ने कहा कि एसोसिएशन की प्रमुख मांग पंचायतों के पीडी खातों की थी जिसको लेकर हमने पूरे प्रदेश के सरपंचों की भावनाओं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया था। इस पर उन्होंने हमारी मांग का सम्मान करते हुए सरकार के निर्णय को वापस ले लिया। महंत रूपनाथ ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु सोमवार को सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मुलाकात की और आभार जताया। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार श्री श्याम सुंदर तंवर भी उनके साथ थे .

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।