राजस्थानी छोरे दिखाएगे IPL-11 में अपना जलवा, जानिए कौन है किस टीम में शामिल

0
430

खेल डेस्क: आईपीएल-11 का आज से शुरू हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) जैसी टीमें स्पॉट फिक्सिंग के विवादों को पीछे छोड़ते हुए दो साल बाद इस लीग में फिर से वापस आ गई हैं। आठ टीमों में से सात के कप्तान भारतीय हैं। आइपीएल के सीजन 11 में 8 टीमें अगले 51 दिन तक 51 करोड़ रुपए और आइपीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए मैदान पर दम दिखाएंगी। टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होंगे।

सबसे खास बात राजस्थान के 8 खिलाड़ी भी IPL की अलग-अलग टीमों से खेलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो कमलेश नागरकोटी कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेंगे। उन्हें नीलामी में 3.2 करोड़ रुपए मिले थे। घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स में महिपाल लोमरोर एकमात्र राजस्थानी खिलाड़ी होंगे। उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर खरीदा गया था।

kamlesh1
कमलेश नागरकोटी (कोलकाता नाइटराइडर्स, 3.2 करोड़ ): 18 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज व निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज। लिस्ट-ए क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले राजस्थान के पहले गेंदबाज।khaleel

खलील अहमद (सनराइजर्स हैदराबाद, 3 करोड़): 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुर्खियों में आए। कंपाउंडर पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर बनाना। अब पिता को कोई मलाल नहीं। rahul-chahar

राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस, 1.9 करोड़): 18 वर्षीय दाएं हाथ के लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज। फ्लिपर, टॉप स्पिन मुख्य हथियार। दीपक चाहर के चचेरे भाई। अंडर-19 विश्व कप टीम में नहीं चुने से निराश थे।
kulwant

कुलवंत खेजरोलिया (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 85 लाख): 26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज। रणजी सीजन में दिल्ली की टीम से खेले। घर से भागकर गोवा में वेटर की नौकरी भी की। दीपक चाहर

दीपक चाहर (चेन्नई सुपरकिंग्स, 80 लाख): 25 वर्षीय दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज। पिता आर्मी में थे। लेकिन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने नौकरी छोड़ी। पिछले साल पुणे सुपरजायंट्स ने खरीदा था।
645107-tajinder-singh-dhillon

तेजिंदर सिंह (मुंबई इंडियंस, 55 लाख): 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर। पिता ट्रक ड्राइवर थे। आंख की रोशनी कम हुई तो छोड़ी ड्राइवरी। कनाडा में क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया। aniket

अनिकेत चौधरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 30 लाख): 28 वर्षीय बाएं हाथ के मीडियम पेसर। राजस्थान टीम के नियमित सदस्य। पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टार्क से होती है तुलना।
mahipal2_1517557249

महिपाल लोमरोर (राजस्थान राॅयल्स, 20 लाख): 18 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म बॉलर। रॉयल्स के लिए खेलने वाले राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी। चंद्रकांत पंडित ने कभी कहा था- जूनियर क्रिस गेल।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें