कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी, क्या ये टिकट के लिए लड़ाई है?

12934

मुम्बई: पार्टी में गुंडों को तरजीह मिलने का आरोप लगाने वालीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गई है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को पार्टी ने फिर से शामिल कर लिया जिस कारण मुझे पार्टी छोड़नी पड़ी।

प्रियंका ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की। शिवसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के लिए काम करना चाहती हूं यही कारण है कि इस दल में शामिल हुई हैं। प्रियंका बोलीं कि कांग्रेस में जब कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की, लेकिन वापस उन्हें पार्टी में जगह दी जाती है इससे उनके आत्मसम्मान को ठोस पहुंचीं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है अब मेरे ऊपर सवाल उठाए जाएंगे, पिछले ट्वीट्स को उछाला जाएगा। लेकिन मैंने सोच समझकर ये फैसला लिया है। मुझे उम्मीद थी कि उन्हें लोकसभा का टिकट जरूर मिलेगा, लेकिन मैं उससे निराश नहीं थी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अब अपनी ट्विटर प्रोफाइल में खुद को कॉलमिस्ट-ब्लॉगर-मदर बताया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट्स को पर्सनल बताया हुआ है और रिट्वीट के बारे में भी लिखा है। प्रियंका के खुलासे वाले ट्वीट के बाद से भी उनके हक में कई आवाजें खड़ी हुई थीं। ट्विटर पर ही कई बड़ी हस्तियों ने कांग्रेस नेतृत्व से उनके दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।

बता दें प्रियंका चतुर्वेदी ने अभी हाल ही में स्मृति ईरानी पर निशाना साधा था। जिसमें उन्होंने उनकी शिक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ये भी बता दें, शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल है और मिलकर आगामी चुनावों में लड़ रही है।

ये भी पढ़ें:
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शख्स ने मारा चाटा, वायरल हुआ Video
एपल, रियलमी, ओप्पो और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने की स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, अब ये है नया दाम
कांग्रेस से नाराज हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, सौंपा राहुल गांधी को इस्तीफा, देखें Video
VIDEO: PM मोदी पर निशाना ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का शूटिंग वीडियो लीक, ऐसे नजर आया लुक
Bajaj ने लॉन्च की अपनी छोटी कार Qute, जानिए कीमत और फीचर्स

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं