8 हजार मेहमानों को दिया न्योता लेकिन PM मोदी के परिवार को नहीं बुलाया, जानिए क्यों

0
404

नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया से करीब 8 हजार से ज्यादा लोग शरीक होंगे। लेकिन हैरानी की बात है कि नरेन्द्र मोदी के परिवार का कोई भी सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा।

पीएम जैसी उपाधि, किसी भी परिवार के लिए गर्व की बात होती है लेकिन पीएम मोदी का परिवार इसे गर्व की बात कहता है वहीं ये भी कहता है कि नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन देश को समर्पित है। उनके लिए देश ही उनका परिवार है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन ने कहा, हमें शपथग्रहण समारोह का कोई निमंत्रण नहीं आया ऐसा पहली बार नहीं इससे पहले साल 2014 में भी हमें कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया।

वसंती बेन ने कहा, ‘भाई-बहन की भावनाएं होती हैं। बहन, भाई को राखी भेजती है, उसके मन में हमेशा यही भावना रहती है कि भाई आगे बढ़े। एक गरीब का बेटा आगे बढ़ा है, जनता ने उसका साथ दिया है, दिल खोलकर वोट दिया है, मैं जनता का आभार व्यक्ति करती हूं।’

वसंती बेन ने कहा,  ‘जब नरेंद्र मोदी वडनगर आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी तब मैंने राखी बांधी थी हमें शपथ ग्रहण का कोई आमंत्रण नहीं दिया गया। परिवार के किसी भी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया गया है। उनका यह जीवन देश के लिए समर्पित है।’

ये भी पढ़ें: स्मृति, गडकरी, सुप्रियो, महेश शर्मा सहित इन नेताओं को किया फोन, देखें लिस्ट

आपको बता दें, BIMSTEC देशों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। इसके सदस्य देशों में श्रीलंका, म्यांमार,  थाइलैंड, भूटान, नेपाल, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं। इनके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। यहां पाकिस्तान को न्यौता नहीं भेजा गया है। हालांकि इमरान खान ने फोन कर मोदी को बधाई जरूर दी थी।

इसके अलावा शाहरुख खान, रजनीकांत, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी न्योता दिया गया है। पूर्व धावक पी टी ऊषा, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है।

पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह के लिए करण जौहर, कंगना रनौत और संजय लीला भंसाली को भी निमंत्रण भेजा गया है। वहीं अजय पिरामल, जॉन चैम्बर्स और बिल गेट्स जैसे उद्योगपति भी शामिल होंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता दिया गया है।

ये भी पढ़ें:
घरेलू प्रदूषण ले रहा है आपकी जान
8 हजार मेहमानों के स्वागत के लिए यूं हो रही है राष्ट्रपति भवन में तैयारियां, जानिए क्या-क्या है खास
सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने 10 कांग्रेस नेताओं की जेब काटी, जानिए पूरा मामला
अश्लील विज्ञापनों को लेकर IRCTC पर उठाए सवाल, फिर रेलवे ने खोली यूजर की पोल
#JCBKiKhudai वाले पोस्ट क्यों मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर गदर, ये रहा कारण

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं