प्रशासन गाँवों के संग शिविर में आयुर्वेद विभाग को सौंपा पट्टा

0
122

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीसहना में प्रशासन गाँवों के संग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार नारायणलाल जीनगर, पूर्व विकास अधिकारी महबूब खा, नायब तहसीलदार राम लाल मीणा,सरपंच भगवत सिंह राणावत,उपसरपंच महावीर जाट, समाजसेवी आदित्य वर्धन सिंह राणावत,संदीप जीनगर, रामेश्वर सोलंकी, डॉ जलदीप पथिक, बालकिशन शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, जयंत जीनगर, रामावतार आचार्य, सत्यनारायण शर्मा ,छितर धोबी, दिनेश सेन, सांवरमल शर्मा, बालूराम जाट ,राम कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली आदि उपस्थित रहे।कादीसहना सरपंच भगवत सिंह ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में राजकीय आयुर्वेद औषधालय का पट्टा वरिषठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण सिंह को सौंपा। प्रशासन गांव के संग शिविर में 190 पट्टे 151 आमंत्रण 77 राजस्व खातों का शुद्धिकरण 14 सीमा ज्ञान किया गया।इस अवसर पर सरपंच भगवत सिंह राणावत भी मौजूद रहे। शिविर में विभाग की नर्स यमुना आचार्य व परिचारक विनोद कुमार भील ने भी सेवा दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।