-मांगे पूरी नही होने पर 9 अगस्त को जयपुर में करेंगे प्रदर्शन
हनुमानगढ़। राजस्थ्ज्ञान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ हनुमानगढ़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत सहायकों विद्यार्थी मित्र के समायोजन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थी मित्रों ने बताया कि पिछले 14 वर्षो से वर्तमान की महंगाई को देखते हुए उक्त मानदेय में जीवन यापन करना बेहद मुश्किल है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 22 ग्राम पंचायत सहायक डयुटी के दौरान भी शहीद हुए है। पंचायत के समस्त कार्यों के साथ साथ शिक्षा विभाग के गैर शैक्षणिक कार्यों का क्रियान्वयन पिछले चार वर्षो से लगातार उक्त पद पर करते आ रहे है। मुख्य मांगों में ग्राम पंचायत सहायकों विद्यार्थी मित्रों का नियमितिकरण अथवा समायोजन घोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुसार करने, नियमितिकरण अथवा समायोजन में किये जाने तक तुरन्त प्रभाव से न्यूनतम मानदेय 17 हजार 700 करने, नवसृजित नगर पालिका बनाए जाने से बाहर हुए ग्राम पंचायत सहायकों को तुरन्त प्रभाव से नवसृजित ग्राम पंचायतों में नियुक्त करने की मांग की है। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर राजस्थान सरकार विद्यार्थी मित्रों की उक्त मांगों को पूर्ण नही करती है तो प्रदेश के 27 हजार ग्राम पंचायत सहायक आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के रूप में शहीद स्मारक जयपुर में एकत्रित होकर उक्त मांगों को पूरा करके ही अपने घर लोटेगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महावीर भादू, सलामत अली, कालूराम पूनिया,श्रवण सिंह, रिशिपाल, यशपाल, रणदीप, अमर सिंह, गोपीराम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।