मुम्बई: पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन मे बॉलीवुड पहले से खड़़ा था लेकिन अब सलमान खान का बयान सामने आया। सलमान एक इंवेट में पहुंचे जहां उनसे पाकिस्तानी कलाकारों के बारें सवाल पूछे गए। दबंग खान ने बड़े ही शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि एक्टर्स और आतंकी अलग-अलग होते हैं। पाकिस्तानी एक्टर्स पूरे डॉक्युमेंट्स के साथ भारत आते हैं। सलमान ने कहा सरकार उन्हें यहां आकर काम करने के लिए परमिट और वीजा देती है। सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए सलमान ने कहा, टेररिस्ट थे ना? प्रोपर एक्शन था। बता दें कि सलमान के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फवाद खान का सपोर्ट किया है।
वहीं इसके उलट एस्सेल ग्रुप के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने अपने चैनल पर पाकिस्तानी शो को बंद करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों को अपने चैनल ‘जिंदगी’ से निकालना, निरंतर हो रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ विरोध जताने का एक तरीका है।
सुभाष चंद्रा ने मंगलवार को एक बातचीत के दौरान कहा कि जिंदगी चैनल से कई पाकिस्तानी शो को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण होगा लेकिन उन्होंने कहा कि प्यार एक तरफा नहीं हो सकता। सुभाष चंद्रा ने कहा कि उन्होंने फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, वीना मलिक और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को सोते हुए जवानों पर किए गए आतंकवादी हमले की केवल निंदा करने को कहा था। चंद्रा ने कहा, लेकिन किसी ने भी यह नहीं किया। हमने पाकिस्तान का नाम भी लेने को नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा नहीं किया। ऐसे में क्या किया जाए।
They are artists not terrorists. Its the Govt who gives them permits and visas: Salman Khan on call on ban on Pak artists pic.twitter.com/i0qHCuJKCx
— ANI (@ANI_news) 30 September 2016
बता दें कि चंद्रा द्वारा लाए गए जिंदगी चैनल के जरिए पाक कलाकारों को इंडियन ड्रॉइंग रूम में आने का मौका मिला है, लिहाजा इसके वाबजूद वहां से पाक की ओर से एक के बाद एक अटैक किए गए हैं। चंद्रा ने कहा कि पाक की हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं है। पाक की ओर से भारत पर पहले पठानकोट के एयरबेस पर हमले किए गए और इसके बाद उरी में आर्मी बेस पर।
चंद्रा ने कहा, अगर आप लड़ना चाहते हैं तो सामने आकर लड़ें, सोते हुए जवानों पर हमला क्यों कर रहे हैं? लिहाजा यही वजह है कि अब चंद्रा ने पाकिस्तानी सीरियल नहीं दिखाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जिंदगी चैनल 300 घंटे के प्रोगाम्स के लिए करीब 60 करोड़ रुपए की कीमत अदा कर चुका है, बावजूद इसके चंद्रा ने यह फैसला लिया है। लेकिन चंद्रा का कहना है कि उनके लिए पैसा से ज्यादा देश का गौरव और भारतीय लोगों की भावनाएं ज्यादा महत्वूपर्ण हैं।