20 साल की उम्र में ‘सुपरस्टार’ बनी पाक फुटबॉलर की कार एक्सिडेंट में मौत

0
293

विदेशी जमीन पर गोलों की हैट्रिक करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला अहमदजई बलोच की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शहलाइला की बहन राहीला ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना उस समय घटी जब बुधवार देर रात शहलाइला अपने रिश्तेदार के साथ कहीं से लौट रही थीं। शहलाइला टोयटा क्रूजर गाड़ी में सवार थीं। यह गाड़ी कंट्रोल से बाहर होकर फुटपाथ पर पोल से टकरा गई। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक साकिब इकबाल मेनन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले में कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।’

शहलाइला तीन बार साल 2009, 2011 और 2013 में पाकिस्तान की बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुकी थीं। फीफा के बेस्ट युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाली शहलाइला ने सात वर्ष की उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था।

Shahlyla Ahmadzai Baloch

अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली शहलाइला पाकिस्तान की दो टीमों, बलोचिस्तान यूनाइटेड और पाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम की ओर से खेलती थीं। वह 2014 के साउथ एशियन गेम्स में पाकिस्तान की कप्तान भी रही थीं।