विभिन्न सामाजिक कार्याे व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया

0
148

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्याे व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इसके चलते सोमवार को सुबह गौशाला में हारा चारा, गुड़ व सवामणी का भोग गौमाता को लगाया जिसके पश्चात वृद्धाश्रम में बुजुर्गाे को फल वितरण व जंक्शन सैक्टर 12 के सार्वजनिक पार्क में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत आरएएस प्रेमरत्न जैन ने की। इसी दिन जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के जन्मदिवस पर सैन्टर जेल में 51 पौधे व बंदियों को मिठाई का वितरण भी किया गया। इसी के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि जेल में भजन संध्या आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बंदियों को धार्मिक भावनाओं से जोड़ना है जिससे कि उनका मन शांत रह साके और वह सदमार्ग की और बढ़ सके।

उन्होने बताया कि परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर गौशाला में 10 क्विटल हरा चारा दिया गया है इसी के साथ टाउन वृद्धाश्रम में बुजुर्गाे को फलों का भी वितरण किया गया है। इस मौके पर जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी, जेलर अमराराम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी, डॉ. पारस जैन, बीडीओ यशपाल असीजा, अतिरिक्त बीडीओ राजेश वर्मा, चिमनलाल नागपाल, रामलाल कांवलिया, सचिन त्यागी, गिरिराज शर्मा, दिनेश शर्मा, बलराम, टोनी, गुड्डू, आकाश कुमार, गौरीशंकर, रामजी लाल, एडवोकेट ओमप्रकाश कावलिया, विनोद नायक, विनोद बेनीवाल, तीर्थराम शर्मा, दिनेश शर्मा, याकूब अली सहित अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम में भजन गायक गिरिराज शर्मा, बांसुरी वादक गौरीशंकर, गायकार किशोरी लाल, शंकर सैनी ने सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार याकूब अली ने विभिन्न अभिनेताओं व राजनेताओं की मिमिक्री कर सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।