Nothing का CMF Phone 1 भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

यह स्मार्टफोन तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। 8GB और 128GB 17,999 कीमत है। 

0
174

UK बेस्ड कंपनी नथिंग ने (Nothing CMF Phone 1) बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘CMF फोन 1’ लॉन्च किया है। नथिंग ने इस फोन में कंपनी का अपना प्रोसेसेर नथिंग OS दिया है। हालांकि यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। यह स्मार्टफोन तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। 8GB और 128GB 17,999 कीमत है।

‘नथिंग CMF फोन 1’ : स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : ‘CMF फोन 1’ में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 दिया गया है जो एंड्रॉयड 14 पावर्ड नथिंग OS पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए तैयार किया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नथिंग के फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 5W का वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFC के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए टाइप C मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।