हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत सतीपुरा से नवनिर्वाचित सरपंच जसपाल गुरपाल सिंह का फुडग्रेन व्यापार मण्डल के उपसचिव व भटनेेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल व फुडग्रेन व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष रमेश जिन्दल के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गांववासियों द्वारा जसपाल गुरपाल सिंह का माला पहनाकर व रंग गुलाल लगाकर अभिंनदन किया। इस मौके पर गांव सतीपुरा में दीपावली जैसा माहौल बन गया। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने कहा कि यह केवल जसपाल गुरपाल सिंह की नही बल्कि पुरे सतीपुरा गांव की जीत है। जिस प्रकार पूरा सतीपुरा गांव की एकता रही यह उसी का प्रमाण है कि सतपाल गुरपाल सिंह की इतनी बड़ी जीत हुई है। इस मौके पर फुडग्रेन व्यापार मण्डल के उपसचिव व भटनेेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल व फुडग्रेन व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष रमेश जिन्दल ,वार्ड पंच मनोहर लाल जिन्दल, राजन सिंह, लाभ सिंह, बलजिन्द्र लम्बडदार, पूर्व सरपंच सिद्धार्थ बलिहारा, मलकीत सिंह, अमरचंद, लखवीर सिंह लक्खा, हरदीप सिंह, गुरदता सिंह, गुरप्रीत सिंह, तेजा सिंह, बसंत सिंह, बलराज सिंह, बलदेव सिंह भुल्लर, चानण सिंह व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
Instagram लेकर आया कमाल के AI फीचर्स, यहां जानिए नए फीचर्स...
आज के समय में सोशल मीडिया से लोग लाखों और करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। यही वजह है कि यूजर्स के एक्सपीरियंस...
Jaipur
haze
15.6
°
C
15.6
°
15.6
°
59 %
3.1kmh
40 %
Sun
16
°
Mon
17
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
23
°