2 साल के बच्‍चे को नैनी ने प्रेस से जलाया, देखिए Video

381

अमेरिका में 2 साल के बच्चे को नैनी यानी की आया ने बालों को घुंघराले करने वाली मशीन से जला दिया। आया ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि काफी देर मशक्कत करने के बाद जब बच्चा चुप नहीं हुआ तो मैं उसे अनुशासित करना चाहती थी, इसलिए मैंने उसे जलाया। बता दें ये पूरा वाकया CCTV कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस ने बताया कि बच्‍चे की मां एंजेला प्रसाद ने बेटे के हाथ और पैरों पर जलने के निशान देखे। इसके बाद उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो कारण पता चला। रिकॉर्डिंग के अनुसार नैनी नासिफो शुमालो ने बच्‍चे को जलाया। बच्‍चे का नाम एलेग्‍जेंडर है। पुलिस ने आरोपी नैनी को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार नैनी पर बच्‍चे की जान खतरे में डालने और हमले की धाराएं लगाई गई हैं।

बच्‍चे की मां ने बताया कि जख्‍म ज्‍यादा गंभीर नहीं है। नैनी ने प्रेस को कई बार बाहर निकाला। इसके बाद उसे गर्म किया और बच्‍चे को दिखाया कि वह गर्म हो रहा है। वीडियो में दिख रहा था कि वह बच्‍चे पर चिला रही थी। यह घटना उस समय की है जब माता-पिता काम पर गए हुए थे।

देखिए वीडियो: