शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिये नगरपरिषद कर्तव्यबद्ध – गौरव जैन

231
-नगरपरिषद उपकार्यालय के सामने भगत नामदेव चौक की स्थापना
हनुमानगढ़। रविवार को जंक्शन नगरपरिषद उपकार्यालय के सामने भगत नामदेव चौक की स्थापना पार्षद गौरव जैन, गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मान सिंह सहित सैकड़ों गुरूघर के सेवादारों द्वारा शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कमाना के साथ की। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मान सिंह ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व पार्षद गौरव जैन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले लम्बे समय से भगत नामदेव मार्ग की सड़क के निर्माण व चौक स्थापित करने की मांग थी जिसे पार्षद गौरव जैन के प्रयासों से साकार किया गया है। पार्षद गौरव जैन ने बताया कि भगत नामदेव मार्ग की सड़क का निर्माण पेवर तकनीक के द्वारा 1 करोड़ 25 लाख की लागत से उच्च गुणवत्ता के साथ करवाया जा रहा है। इसी के तहत भगत नामदेव चौक को सुसज्जजित करवाया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त मार्ग पर इंटरलाॅकिंग व लाईट की भी व्यवस्था की जायेगी। शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिये नगरपरिषद कर्तव्यबद्ध है और इसके विकास के लिये कही भी धन की कमी नही आने दी जायेगी। इस मौके पर प्रबंधक समिति के सचिव लाभ सिंह, जगसीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बेयन्त सिंह, परविन्द्र सिंह पुर्बा, गुरप्रीत सिंह, विक्रम सिंह औलख, जसप्रीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।