नगरपरिषद आपके द्वार द्वितीय चरण के तहत वार्डों में निरीक्षण का आयोजन किया

0
41

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार चलाये गये नगरपरिषद आपके द्वार द्वितीय चरण के तहत गुरूवार को जंक्शन के वार्ड नम्बर 55 व 58 में निरीक्षण का आयोजन किया गया। निरीक्षण सुबह 06 बजे शुरू हुआ। निरीक्षण में पार्षद रमजान खान, पार्षद सिगाराम, जगसीर सिंह काला, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, जेईएन धीरज कुमार, जेईएन प्रेमदास, जेटीए रघुवीर मीणा, जेईएन आनंद, जेईएन कमल सहित पूरा नगरपरिषद अमला, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान वार्ड में पशुपालक अधिक होने के कारण सफाई की समस्या देखने को मिली। सभापति ने पशुपालकों से सड़क से पीछे पीछे पशु रखने की अपील की, जिससे कि मुख्य सड़क पर साफ सफाई बनी रह सके। इसी के साथ स्वच्छ पेयजल की सप्लाई की समस्या देखने को मिली। सभापति ने आश्वस्त किया कि पीएचडी विभाग से वार्ता कर सेन्टर प्वाईट देखकर बड़ा टयूबवैल नगरपरिषद द्वारा लगवाया जायेगा, जिससे कि दोनों वार्डाे को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

उन्होने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल पूरे शहर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। अमृत योजना के तहत जेएलआर का निर्माण करवाया जा रहा है, अक्टूबर माह में बड़ी पाईपलाईन डालने का काम शुरू होगा और जल्द ही हर वार्ड में स्वच्छ पेजयल उपलब्ध होगा। इसी के साथ वार्ड 58 में मुख्य समस्या पट्टों की सामने आई। सभापति ने बताया कि मास्टरप्लान में स्पैशल जोन में वार्ड 58 की जगह दर्शाइ गई है, विधायक गणेशराज बंसल उक्त समस्त के लिए गंभीर है और उक्तवार्ड को स्पैशल जोन से बाहर निकवाने के लिए प्रयासरत है और जल्द ही उक्त वार्ड में पट्टे बनवाये जायेगे। इसी के साथ सभापति सुमित रणवां ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच पर चलते हुए भविष्य में नगरपरिषद ने निर्माण स्वीकृति लेने वाले व्यक्ति को अपने घर के नजदीक कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने होगे, जिससे कि पर्यावरण संरक्षण हो सके। इसी तरह कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाईजर को भी प्रति बीघा के पीछे 45 पेड़ लगाने अनिवार्य होगे। उन्होने कहा कि यह एक छोटी सी पहल होगी जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।

इस मौके पर जगसीर सिंह, कुलबीर सिंह, कुंदन सिंह, राधेश्याम, विजय राजपूत, मुंशी राम राजपूत, मक्खन सिंह राजपूत, दयाशंकर, निशांत शर्मा सहित अन्य वार्डवासियों ने सभापति सुमित रणवां, पार्षद रमजान खान, जगसीर काला, पार्षद सिंगाराम का शहर व वार्ड में हुए विकास कार्यो के लिए माला पहनाकर, शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।