कृषि उपज रहन ऋण योजना का विधायक चौ विनोद कुमार ने किया शुभारंभ  

0
332
किसान अब कम कीमत पर फसल बेचने को नहीं होगा मजबूर, कृषि उपज रहन ऋण योजना के जरिए ले सकेगा रियायती दरों पर ऋण
हनुमानगढ़। कृषि उपज रहन ऋण योजना का शुभारंभ सोमवार को विधायक चौ विनोद कुमार ने  किया। राज्य के सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषि उपज रहन पर किसान को ऋण उपलब्ध करवाने की योजना का शुभारंभ जिले में हिरणावाली ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रांगण में स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार एवम हनुमानगढ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ द्वारा  किया गया। योजना में हनुमानगढ केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा हिरणावाली  ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्यों को उनकी कृषि उपज पेटे ऋण राशि के चौक विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा दिये गए। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक दीपक कुक्कड़ ने योजना के बारे में विस्तार से बताया।प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान राज्य सरकार द्वारा यह योजना किसान हित मे विशिष्ट रूप से संचालित की जानी है।योजना मे कोई भी पात्र किसान अपनी उपज को ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम में रखवा कर उसके कुल मूल्य की 70 प्रतिशत के समान राशि रियायती ब्याज दरों पर ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेगा ।उन्होंने आगे बताया कि इस राशि पर बैंक को कुल 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा, लेकिन किसान को मात्र 3 प्रतिशत वार्षिक का ही भुगतान करना होगा शेष राशि अनुदान के रूप में अदा की जावेगी।
आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।