हनुमानगढ़। ज्ञानदान संघ द्वारा मंगलवार को जिला कलक्टर को नोहर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ अपमानजनक व्यवहार के संबंध में क्लब फाउण्डर बाबूलाल जुनेजा व जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 25 जनवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोहर के समस्त स्टॉफ, एसडीएमसी के सदस्यों व छात्राओं के सामने नोहर के अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह चारण द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलीप कुमार पारीक नोहर के साथ अपमानजनक व्यवहार करने एवं सार्वजनिक रूप से अशोभनीय भाषा प्रयोग करते हुए कहा कि मै आपकी रेल बना दूंगा। इसके साथ साथ बालिका विद्यालय के समस्त स्टॉफ व वहां उपस्थित एसडीएमसी सदस्यों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। 25 जनवरी 2020 मतदाता दिवस कार्यक्रम का रजिस्ट्रर भी आक्रोश में आकर फेंक दिया गया व समापन पर होने वाले राष्ट्रगान भी रूकवा दिया गया। इसके साथ साथ कहा कि शिक्षा विभाग की औकात ही क्या है आपसे ज्यादा बुद्धि तो मेरे पटवारियों में है, मेरे तहसीलदार से भी निम्न श्रेणी के आदमी हो तुम, वो तुमसे सीनियर है। एडीएम साहब का यह दुर्व्यवहार शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने का घृणित प्रयास है। एडीएम साहब यह भूल गये है कि उनकों इस पद तक पहुचाने में किसी सम्मानित अध्यापक का ही योगदान है। ज्ञानदान संघ ने मांग की है कि एडीएम नोहर द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाये अन्यथा सम्पूर्ण शिक्षा विभाग आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेवारी एडीएम नोहर की होगी। इस मौके पर बाबूलाल जुनेजा, भारत भूषण कौशिक, श्रीप्रकाश शर्मा, आरके त्यागी, राजेन्द्र मिड्ढा, मलकीत सिंह मान, सुरेन्द्र नागपाल, रमेश वर्मा, अमरजीत सिंह, रमेश स्वामी, ओमप्रकाश सांई, रणजीत सिंह ढिल्लो, दलवीर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
हनुमानगढ़: युवा कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। जिले में युवा कांग्रेस सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक,...
Jaipur
haze
14.6
°
C
14.6
°
14.6
°
67 %
4.1kmh
40 %
Mon
15
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
22
°
Fri
22
°