केंसर रोगी के लिए मनीष ने किए प्लेटलेट्स दान

0
236

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा ( रज़ि.) की प्रेरणा से रक्तदाता मनीष चेचानी ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किये ।
संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से महात्मा गांधी चिकित्सालय में एडमिट केंसर रोगी के लिए एसडीपी की आवश्यकता होने पर युवा समाजसेवी मनीष चेचानी ने महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक पहुचकर प्रथम बार प्लेटलेट्स दान किये । मनीष पूर्व में 79 बार रक्तदान कर चुके है । इस अवसर पर कोशाध्यक्ष हेमन्त गर्ग , सुशील चोरड़िया ने उपस्तिथ रहकर होंसला बढाया । महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक के डॉ. विपिन कुमावत , गिरीश गोठवाल के नेतृत्व में दान प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।