केंद्र सरकार द्वारा नहीं काटी जाएंगी कर्मचारियों की छुट्टियां और वेतन

0
282

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अब यह निर्णय ले लिया है कि कर्मचारियों की छुट्टियां और वेतन नहीं काटे जाएंगे। कर्मचारियों के हक में और कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें केवल वित्त से जुड़े फैसले ही नहीं हैं, बल्कि कर्मियों कौन कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और और उन समस्तयाओं का समाधान कैसे हो इन सब पर भी अब सरकार ध्यान देगी। अनुबंध पर काम करने वाले स्टाफ को पूरा वेतन मिलेगा। सरकारी कर्मचारी, जो कोविड के चलते घर पर रहे, उनकी छुट्टियां कम नहीं होंगी। किसी कर्मी का कोई पैसा नहीं कटेगा। केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कर्मियों की समस्याओं का निवारण करने के लिए नियमित तौर पर विभागीय परिषद की बैठक नहीं हो रही है। कुछ विभागों में तो इस परिषद का गठन ही नहीं किया गया हैं। इसे लेकर डीओपीटी ने सभी विभागों से पांच साल का रिकॉर्ड तलब किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।